केरल साइबर पुलिस ने सितंबर में 23 मामले दर्ज किए
तिरुवनंतपुरम,14 सितंबर। ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग घोटालों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। सिर्फ केरल में सितंबर माह में 23 मामले दर्ज हुए जिसमें 13 दिनों में लगभग 33 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी हुई। ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर सबसे बड़ा नुकसान कोच्चि में हुआ, जहां दवाओं के एक व्यापारी ने “कैपिटलिक्स” नाम के एक फर्जी ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश किया जिसमें 24.76 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया गया।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि 1 से 13 सितंबर के बीच इन घोटालों में पीड़ितों को कुल मिलाकर 33 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। 1 सितंबर से राज्य के साइबर पुलिस स्टेशनों में फर्जी ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग, क्रिप्टोकरेंसी और विदेशी मुद्रा निवेश योजनाओं से जुड़े 23 मामले दर्ज किए गए हैं।
सबसे बड़ा नुकसान कोच्चि में हुआ, जहां एक फार्मा व्यवसायी को अमेरिका में रजिस्टर्ड “कैपिटलिक्स” नामक एक फर्जी ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश करने के बाद 24.76 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया गया।
#Online_trading #Share_trading #TradingFraud