मेसी का मुंबई दौरा भारत तथा मुंबई के लिए एक सुनहरा पल : सचिन तेंदुलकर
मुंबई : अर्जेंटीना के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी तीन दिवसीय भारत दौरे पर है। अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को मेसी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुँचे जहां फैन्स और कई दिग्गज हस्तियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसी दौरान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से लियोनेल मेसी की ऐतिहासिक मुलाकात हुई। साथ ही मेसी ने वहाँ सुनील छेत्री से भी मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने एक दूसरे को उपहार भी दिया, सचिन तेंदुलकर ने मेसी को अपना दस नंबर वाला जर्सी भेंट किया, जिसे सचिन ने 2011 क्रिकेट विश्वकप के दौरान पहना था। मेसी ने भी सचिन को वह फुटबॉल भेंट किया जिससे उन्होंने अर्जेंटीना के लिए FIFA विश्वकप 2022 जीता था।
सचिन तेंदुलकर ने मेसी के इस दौरे को भारत और भारतीय युवाओं के लिए खास बताया उन्होने कहा कि, मेसी का मुंबई दौरा “भारत तथा मुंबई के लिए एक सुनहरा पल” है, आगे उन्होने फैन्स को सम्बोधित करते हुए कहा “मैंने यहां कुछ अविश्वसनीय पल बिताए हैं। जैसा कि हम कहते हैं, मुंबई सपनों का शहर है। और कई सपनों ने इसी मैदान पर अपनी मंजिल पाई है। और आपके समर्थन के बिना, हम 2011 में इस मैदान पर उन सुनहरे पलों को कभी नहीं देख पाते।”
You Tube | Latest News
#LionelMessi #SachinTendulkar