Advertisement

भारत को ट्रॉफी चाहिए तो एसीसी कार्यालय आकर मुझसे ले : मोहसिन नकवी

भारत ने जीता क्रिकेट एशिया कप, ट्रॉफी देने को लेकर विवाद

क्रिकेट एशिया कप 2025 : 1 अक्टूबर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत को विश्व कप जितने के बाद ट्रॉफी न मिलने पर पले विवाद को लेकर कहा है कि अगर भारत को एशिया कप चाहिए तो ACC कार्यालय आकर मेरे हाथों से लेना होगा। नकवी ने दावा किया है कि भारत खेल को राजनीतिक आयाम दे रहा है, साथ ही नकवी ने भारतीय मीडिया के ख़बरों को गलत बताते हुए यह भी कहा की भारत को कप न सौंपने को लेकर उन्होने BCCI से कोई माफ़ी नहीं मांगा है।

mohsin-naqvi-says-if-india-needs-trophy-come-to-the-acc-office-and-collect-it-from-me

रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए एशिया कप फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पांच विकेट से मैच जीत कर नौवां एशिया कप खिताब अपने नाम किया, जिसके तुरंत बाद ही ट्रॉफी को लेकर हंगामा शुरु हो गया। दरअसल भारतीय खिलाड़ी पीसीबी-पाकिस्तान और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों एशिया कप ट्रॉफी नहीं लेना चाहते थे, लेकिन अध्यक्ष होने के नाते नकवी को यह ट्रॉफी भारतीय टीम को देना था, लगभग 90 मिनट तक दोनों पक्षों में खींचा तानी के बाद नकवी ने ट्रॉफी वापस रखवा दिया, जिसके बाद भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी जीत का सेलिब्रेशन किया।

अंतररास्ट्रीय मीडिया के अनुसार अब ट्रॉफी भारतीय टीम को सौंपने को लेकर नकवी ने एक्स पर अपने बयान में कहा है कि “दुर्भाग्य से, भारत क्रिकेट में राजनीति को घसीट रहा है, जिससे खेल की भावना को ठेस पहुँच रही है। एसीसी अध्यक्ष के रूप में, मैं उसी दिन ट्रॉ फी सौंपसौं ने के लिए तैयार था, और अब भी तैयार हूँ। अगर वे सचमुच इसे चाहते हैं, तो वे एसीसी कार्यालय आकर मुझसे इसे ले सकते हैं।”

#Cricket_Asia_Cup_2025

You Tube | Latest News

Scroll to Top