आग लगने से चार दुकाने और एक बाइक जल कर राख

काशीपुर में भीषण आग लगने से चार दुकाने और एक बाइक जल कर राख हो गयी, जबकि नजदीकी अस्पताल तक आग की लपटें पहुंचते ही माहौल अफरा तफरी भरा हो गया, वहीं किसी तरह से अस्पताल प्रबन्धन की मुस्तैदी से आग पर काबू किया गया, जबकि घण्टों तक फायर ब्रिगेट के वाहन घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाये, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखी गयी।
पू
काशीपुर के चामुण्डा मंदिर के पास एक दुकान में अचानक साटसर्किंट की वजह से भीषण आग लग गयी, आग इतनी विकराल थी की पास की तीन दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया, वहीं पास में खडी एक बाइक भी जलकर राख हो गयी, जबकि घण्टो तक आग अपना ताण्डव मचाती रही लेकिन फायर ब्रिगेड का एक भी वाहन आग बुझाने नहीं पहुंचा, वहीं आग फैलते हुए नजदीकी अस्पताल तक पहुंचने लगी, जिसको देखते हुए अस्पताल प्रबन्धन ने अपने फायर सिस्टम से बमुश्किल आग पर काबू पाया, जिससे बडा हादसा होने से भी टल गया, वहीं आग बुझने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडी खानापूर्ति करती रही, जिससे स्थानीय लोगों मे आक्रोश भी देखा गया।