झूलते बिजली के तारो ने ली एक व्यक्ति की जान

विभाग की लापरवाही के चलते लोगों के घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार टूटने पर पार की चपेट मे आने से बिजली करंट लगने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत।
थाना सिडकुल क्षेत्र के अंतर्ग आन्नेकी हेतमपुर में लोगों के मकान के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन का देर रात 1:00 बजे हाईटेंसन तार टूटने से करंट की चपेट में एक व्यक्ति की मौत हो गई
मृतक फूल सिंह शाहनगर कुराली बिजनौर यूपी का रहने वाला था जो हेतमपुर में अपने रिश्तों के घर रहकर फल बेचने का कार्य कर रहा था, ग्रमीणों ने बताया कि देर रात 1:00 बजे जब यह है दम्पति परिवार अपने घर में सोया हुए था मकान के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन लाइन का एक तार टूट कर इनके घर के ऊपर गिर गया जिससे बिजली करंट की चपेट में आने से फूल सिंह की मृत्यु हो गई । रात मे ही परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग केअधिकारीयो को फोन पर इसकी सूचना दी पर विभाग की तरफ से कोई काईवाही नही की गई कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी इस घटना की सुध लेने को तैयार नहीं है
हालांकि सुचना मिलने पर सिडकुल पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है
पूर्व ग्राम प्रधान ने कहा की बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हदसा हुआ है कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को इसके संबंध में बताया गया है लेकिन कभी विभागीय अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और आज ही नहीं की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है रात भर से अधिकारियों को फोन किया जा रहा है लेकिन बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी इस घटना की सुध लेने के लिए यहां नहीं पहुंचा है